Posts

लौट के बुद्धू घर को आए

  अपने ब्लाग 'शकुनाखर' में अंतिम पोस्ट सितम्बर 11 में डाली थी। गम्भीर नेत्र रोग के कारण तब से ब्लाग-जगत से नाता टूट गया। कुछ वर्षों बाद जब दृष्टि में कुछ सुधार हुआ तो पहले फेसबुक और फिर फेसबुक पेज 'शकुनाखर- फेसबुक ' के माध्यम  से अपने विचार व्यक्त करने का प्रयास किया , किन्तु संतुष्टि नहीं हुई। अंततः पुनः ब्लाॅग-जगत की शरण ले रहा हूं और नवम्बर 20 में अपने फेसबुक पेज में डाली गई पोस्ट को पुनः प्रस्तुत कर रहा हूं । घिनौना चेहरा हर बार की तरह इस बार भी एक बार फिर लोकतंत्र का घिनौना चेहरा बिहार चुनाव में  नजर आया। योग्य उम्मीदवार ( वैसे चुनाव में अधिकांश उम्मीदवार अयोग्य होते हैं ) चुने जाने की जगह जाति और धर्म को खुलकर आधार बनाया गया। एक पंथ के अनुयाइयों ने हैदराबाद में सिमटी उस संकीर्ण विचारधारा वाली पार्टी को 5 सीटें दे कर बिहार में उसका आधार बना दिया, जो कहती है 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो, हम हिन्दुओं को देख लेंगे । एक पार्टी को बिहार के हित से कोई लेना देना नहीं, उसे जातीय समीकरण के आधार पर एक व्यक्ति विशेष को मुख्यमंत्री नहीं बनने देना है। यह पार्टी अपने मिशन में स